MP Board latest news 2020

mp board time table
    

MP board -: 10  वीं के पेपर नहीं होंगे ,12 वीं की परीक्षायें 8 से 16 जून तक  और Collage Exam –

देश समेत मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने देश भर में लगे 21 दिन के Lock Down को देखते हुए 10th और 12th की परीक्षाएँ स्थगित कर दी थी। तो वही पहली से आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा रद्द कर उन्हें जनरल प्रमोशन देने का ऐलान किया था ।

 अब दसवीं के स्थगित पेपर  नहीं लिए जाएंगे. 21 मार्च से दसवीं के स्थगित पेपर को लेकर फैसला लिया गया है कि अब स्थगित पेपर नहीं लिए जाएंगे. जो पेपर बाकी रह गए हैं उनकी परीक्षाएं अब आयोजित नहीं की जाएंगी. 

दसवीं के जो पेपर हो चुके हैं उन्हीं पेपर की परफॉर्मेंस यानी नंबर के आधार पर बाकी के पेपर में नंबर दिए जाएंगे और रिजल्ट उनके नंबर के आधार पर तैयार किया जाएगा. जो पेपर नहीं हो सके हैं उनके आगे पास लिखा जाएगा।

8 से 16 जून के बीच होंगी 12वी की परीक्षाएं

12वीं की परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. स्थगित पेपर 8 से 16 जून होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीखों की घोषणा की है. लंबे समय से एमपी बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट स्थगित पेपर को लेकर तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

जरूरी विषयो की परीक्षाएँ

विभाग के मुताविक सिर्फ उन्ही विषयो की परीक्षाओं  करवाइए जाएगी जिनकी भविष्य में उच्च सस्थानो में एडमिशन लेने में जरूरो हो वाकी के बचे हुए विषय के मार्क्स के वारे में अलग से विचार किया जायेगा। विभाग का कहना है की छात्र लॉक डाउन के समय का उपयोग  परीक्षाओं की तैयारी में करे। 
10-12 exam time table
इंटरनल  एसिसमेंट नहीं 

अब सीधे 12th के वचे हुए जरूरी विषय की परीक्षाएं करवाइए जायँगी। इंटरनल एसिसमेंट न होगा। कोरोना वायरस के वजह से 10th और 12th की परीक्षाएं 21 मार्च से ही निरस्त है।

MP board की परीक्षाएं करवाने की तैयारी  पूरी तरह से है। छात्र छात्रयो को इंटरनल एसिस्मेंट के आधार पर नंबर नहीं दिए जायँगे टाइम टेबल जारी होने और परीक्षाएं कराने  में छात्रों को 10 दिन का टाइम दिया जएगा।

16 जून से फाइनल ईयर की परीक्षाएं 

लॉक डाउन के बजह से बीते दिनों अटकी परीक्षाओं को लेकर राजभवन ने तारीख तय की है। पहले फाइनल ईयर वालो की परीक्षाएं करवाने की सलाह दी है। जिसमे BA ,BSC, B.COM फाइनल  ईयर के वचे हुए पेपर होंगे।

इसके लिए 16 मई से परीक्षाये करवाना संभव नहीं है। इससे पहले विश्व विधयालयों को 1 JUNE तक टाइम टेबल घोषित करने को कहा है। इसके बाद ही प्रवेश प्रकिया होना है। जुलाई से अगस्त के बीच फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा होना है। 

UGC ने एग्जाम टाइम में किया बड़ा बदलाव करने का विचार –

UGC के मुताबिक COLLAGE EXAM DURATION TIME  2 घंटे का करने का विचार किया जा रहा है देश भर में लॉक डाउन को देखते हुए UGC  का कहना है की छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एग्जाम टाइम 2 घंटे का करना होगा न की 
ugc reduce duration time of collage exam
पहले  छात्रों को 3 घंटे में 10 में से 5 QUESTION करने पड़ते थे वही अब छात्रों को 2 घंटे में 3 QUESTION करने होंगे। एग्जाम के दौरान छात्रों से SOCIAL DISTANCING का पालन भी करवाया जायेगा।

 UGC का कहना है की कोरोना के चलते एग्जाम टाइम घटाना आवश्यक है। वही नया सेशन September से शुरू हो सके। फाइनल ईयर के स्टूडेटं  का एग्जाम करवाना आवश्यक जो छात्र किसी Multi national Company में जॉब ले चुके है उनकी डिग्री और ग्रेडुएशन कम्पलीट हो सके।  

MP board OR UGC के अनुसार आप अपने आईडिया ,परामर्श एवं QUESTION  कमेटं BOX में Share कर सकते है ताकि EXAM CONDUCT करवाने में सहायता हो।

NOTE – FAKE NEWS KNOWLEDGE does not endorse of any fake news.
we have real evidence of every single fact and suggests that you should not trust and forward any fake fact as long as you have no real evidence.😊😇

1 thought on “MP Board latest news 2020”

Leave a Comment