विराट कोहली का जीवन परिचय हिंदी में
आज हम भारतीय टीम के कप्तान Virat kohli की success story और biography जानने वाले हैं विराट कोहल को आज हर कोई जानता है लेकिन आप उनकी success story नहीं जानते होंगे|
क्या आपको पता है उन्होंने इंडियन टीम में आने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी तो चलिए आज हम विस्तार से virat kohli की success story and biography जान लेते हैं आपको विराट कोहली के बारे में बहुत कुछ नया जानने को मिलने वाला है|
क्रिकेट जगत में विराट कोहली का नाम मशहूर है क्योंकि विराट कोहली ने जितनी तेजी से क्रिकेट में रन बनाए हैं उतनी ही तेजी से उन्होंने लोकप्रियता भी हासिल की है और क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि वे विराट कोहली को भविष्य का सचिन तेंदुलकर मानते हैं क्योंकि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की तरह बड़ी ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं और हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है|
Virat Kholi Biography In Hindi
नाम – विराट प्रेम कोहली.
पिता का नाम – प्रेम कोहली.
माता – सरोज कोहली.
जन्म – 5 नोव्हेंबर 1988.
हाइट – 5 फीट 9 इंच.
जन्म कहा हुआ – दिल्ली
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में हुआ था विराट कोहली पंजाबी फैमिली से हैं उनकी माता का नाम सरोज कोहली है और पिता का नाम प्रेम कोहली था विराट कोहली तीन बहन-भाई हैं उनकी एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई भी है विराट कोहली ने अपनी शिक्षा विशाल भारती स्कूल से हासिल की थी |
विराट कोहली के परिवार के अनुसार जब भी 3 साल के थे तभी से उन्होंने बल्ला हाथ में ले लिया था वह अक्सर अपने पिता को बॉलिंग करने को कहते थे और अपने साथ खेलने के लिए परेशान करते थे और उनके पिता ने अपने बेटे की क्रिकेट में रुचि देखकर विराट कोहली को west delhi cricket academy join करवा दी थी|
राजकुमार शर्मा ने उन्हें अकैडमी में training दी थी विराट कोहली की मां बताती हैं कि विराट खेलने के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे विराट के शिक्षक हमेशा कहते थे की विराट का भविष्य उज्जवल होगा|
virat kohli के पिता 18 दिसंबर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उनके पिता की मृत्यु हो गई थी विराट कोहली वर्तमान में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है विराट कोहली कहते हैं मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खो दिया था और परिवार का व्यापार भी डगमगा गया था जिस वजह से विराट कोहली को किराए के रूम में भी रहना पड़ता था वह समय मेरे और परिवार के लिए काफी मुश्किल था उन्हें आज भी वह दिन याद आते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं विराट कोहली का यह भी कहना है कि उनके पिता क्रिकेट खेलने में उनकी हमेशा सहायता करते थे मेरे पिता ही रोज मेरे साथ खेलते थे आज भी मुझे उनकी कमी बहुत महसूस होती है|
Virat Kholi Success Story In Hindi
बहुत मेहनत करने के बाद विराट कोहली को जुलाई 2006 में भारतीय टीम के अंडर-19 में चुन लिया गया विराट कोहली का पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया उसके बाद विराट कोहली को 2008 में भारत के अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया गया विराट कोहली को मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी थी और उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया|
2009 में विराट कोहली को इंडियन क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया इस टूर की शुरुआत में उन्होंने टीम इंडिया की टीम A की ओर से खेलने का अवसर मिला था|
उसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज ‘वीरेंद्र सहवाग’ और ‘सचिन तेंदुलकर’ दोनों ही घायल हो गए थे जिस कारण से विराट कोहली को उनकी जगह पर पहली बार भारतीय टीम में खेलने का अवसर दिया गया इस टूर में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अर्ध शतक मारा था और इस सीरीज में भारत की जीत हुई थी|
बस फिर क्या था तभी से विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने बहुत ही कम समय में क्रिकेट खेलते हुए लोकप्रियता प्राप्त कर ली और आज विराट कोहली भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को शिखर पर पहुंचा दिया है|
विराट कोहली को awards दिए गए
विराट कोहली ने अपने जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत सारी परेशानियों का सामना किया और उसके बाद भी विवादों में भी रहे लेकिन क्रिकेट के लिए उनके योगदान को देखकर उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है |
2012 – आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
2013 – अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
2017 – पदम श्री अवार्ड
विराट कोहली को इन 3 तरीके के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है|
Who is Virat kohli’s wife
विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी कर ली है|
विराट कोहली के रिकॉर्ड
दोस्तों नीचे हम आपको विराट कोहली के कुछ ऐसे रिकॉर्ड बताने वाले हैं जिन्हें विराट कोहली के fans बार-बार पढ़ना पसंद करते हैं|
- विराट कोहली ने सन 2011 में वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाई थी|
- 22 साल में केवल दो ओडीआई में 100 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे|
- ओडी आई क्रिकेट में 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी हैं|
Fitness
विराट कोहली को ज्यादातर युवा फॉलो करते हैं इसलिए विराट कोहली अपनी फिटनेस को हमेशा Maintain कर रखते हैं ताकि युवाओं को उनसे कुछ सीखने को मिल सके|
Virat Kohli की cast क्या है ?
Virat Kohli की cast क्या है बहुत लोगो को confusion है चलिए जानते है | विराट कोहली की कास्ट ”कोहली” है कोहली जो पंजाबी के अंदर आते हैं तो हम यह कह सकते हैं कि विराट कोहली की कास्ट पंजाबी हैं|
आपके सवालों के जवाब
विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?
विराट कोहली
विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?
विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है|
विराट कोहली की मां का नाम क्या है ?
मोदी की मां का नाम सरोज कोहली है|
विराट कोहली की एज कितनी है?
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था तो वर्तमान में उनकी एज 32 साल है|
विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?
विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं|
विराट कोहली के भाई का नाम क्या है?
विकास कोहली
भावना कोहली
आज आपने क्या जानकारी मिली
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको Motivational Success Story and Biography Of Virat Kohli पसंद आई होगी हमने विराट कोहली की biography भी आपको बताई है जिसे पढ़कर आपको विराट कोहली के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिली होगी|
उम्मीद है कि आप अपने दोस्तों के पास भी इस लेख को शेयर करेंगे ताकि आपको दोस्तों को भी उनके Favourite क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन के बारे में जानकारी मिल सके|
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर बताएं हम अपने लेख में सुधार कर देंगे| चलिए दोस्तों मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ.
[Success] Story Of Renuka Aradhya In Hindi
success story of sandeep maheswari
success story of motvational speaker dr.vivek vindra
success story of facebook ceo mark zukerberg