Moj app Par Video Viral Kaise Kare-How to viral Moj video in Hindi
by
दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम जानेंगे कि आप Moj app per video kaise viral कर सकते हैं दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में चाइनीस ऐप बंद हो चुके हैं जिनमें टिक टॉक भी शामिल है और उसके बाद भारत में Made in india app लांच किए गए जैसे :- Mitron, zili, Reposo, Moj etc. लेकिन आज हम Moj app के बारे में बात करेंगे|
Moj app लॉन्च होते ही इसकी Popularity बहुत तेजी से बढ़ी और इसे बनाने वाली कंपनी Share chat ने इसका प्रचार-प्रसार बहुत तेजी से किया और आज मौज ऐप पॉपुलर हो चुका है लगातार इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और Moj app पर user बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं|
जैसा कि हम सब जानते हैं कि टिक टॉक से बहुत सारे लोग रातों-रात सेलिब्रिटी बन गए थे उसी तरह आप Moj app से भी रातों-रात एक सेलिब्रिटी बन सकते हैं बस आपकी वीडियो Moj app पर वायरल होने की जरूरत है लेकिन दोस्तों हम जब भी Moj app पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो ना तो हमारी वीडियो पर views आते हैं और ना लाइक आते हैं|
तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप Moj app पर वीडियो कैसे वायरल कर सकते हैं |
Moj app पर वीडियो वायरल करने के लिए हम आपको कुछ Points बताएंगे अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो आपकी वीडियो Moj app पर जरूर वायरल होगी तो चलिए नीचे विस्तार से जान लेते हैं|
How to viral Moj video in HINDi
हमें पता है कि आप Moj app पर वीडियो बनाते हैं और आपकी वीडियो पर भी Views नहीं आ रहे हैं तो हम नीचे 7 तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी Moj app की वीडियो पर views or likes बढ़ा सकते हैं साथ में आपकी वीडियो के वायरल होने के chance भी बढ़ जाएंगे तो चलिए वह 7 तरीके कौन से हैं नीचे विस्तार से जानते हैं|
Moj app पर वीडियो वायरल कैसे करें-7 Best Tricks
Unique content बनाएं
Watch time पर ध्यान दें
Comment करें
Hastags का इस्तेमाल करें
Duet वीडियो बनाएं
Active user बने और रोज वीडियो डालें
Video upload करने का समय fix करे
Unique content बनाएं
Moj app पर अक्सर वही वीडियो वायरल होते हैं जिनका content unique होता है अगर आप किसी की वीडियो को कॉपी करते हैं और उन्हीं की तरह वीडियो बनाकर Moj app पर अपलोड कर देते हैं तो इससे लोग आपके वीडियो को लाइक नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने ऐसी वीडियो पहले से देख ली होती हैं इसलिए आप जब भी वीडियो बनाएं तो अपनी वीडियो में कुछ नया करें जो सबसे हटके हो|
अगर आप अपनी वीडियो में सबसे हटके कुछ नया करते हैं तो इससे आपकी वीडियो के viral होने के chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं|
Watch time पर ध्यान दें
दोस्तों आपको अपनी video के watch time पर अधिक ध्यान देना होगा Moj app पर वही video वायरल होती हैं जिन वीडियो को पूरा देखा जाता है चलिए एक उदाहरण से समझते है |
उदाहरण:- दोस्तों मान लीजिए कि आपने एक वीडियो बनाई 30 सेकंड की और अगर कोई यूजर आपकी वीडियो को 10 सेकंड या 15 सेकंड तक देखता है तो इससे आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी क्योंकि आपकी वीडियो पर watch time बहुत कम आ रहा है लेकिन अगर आपकी वीडियो को user पूरी 30 सेकेंड तक देखते हैं तो इससे आपकी वीडियो वायरल हो सकती है क्योंकि आपकी वीडियो पर watch time अधिक आ रहा है तो हमेशा ध्यान रखें कि अपनी वीडियो को ऐसा बनाएं जिससे लोग आपकी वीडियो को आखिर तक देखने के लिए मजबूर हो जाए आप बोरिंग वीडियो ना बनाएं अपनी वीडियो को interesting बनाने की कोशिश करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आप की वीडियो वायरल होने के chances 100 percent हो जाते हैं|
Comment करे
दोस्तों जब आप Moj app पर new user होते हैं तब आपकी वीडियो पर views बहुत कम आते हैं तो ऐसे में आप लोगों की वीडियो पर जाएं और वहां कमेंट करें आपको कमेंट अच्छा से अच्छा करना है ताकि लोग आपके कमेंट को देखकर आपकी प्रोफाइल पर आएं और प्रोफाइल पर आकर आपकी वीडियो देखें और अगर आपकी वीडियो interesting और अच्छी होंगी तो वह आपकी वीडियो को लाइक करेंगे और आपको फॉलो भी कर सकते हैं|
आपको कमेंट हमेशा उनकी वीडियो पर करना है जो आपकी कैटेगरी के हो और जो Moj app पर new हो | जो फेमस हो चुके हैं उनकी वीडियो पर कमेंट ना करें| अगर आप छोटे यूज़र की वीडियो पर कमेंट करते हैं तो वह आपकी प्रोफाइल जरुर विजिट करेगा इससे आपकी वीडियो वायरल तो नहीं होगी लेकिन आपके Followers जरुर बढ़ेंगे|
Hastags का इस्तेमाल करें
यह बात तो आप सब जानते होंगे कि वीडियो पर ज्यादा views लाने के लिए हमें Hastags का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन आप पॉपुलर हेस्टैक का इस्तेमाल नहीं करते हैं आपको हमेशा पॉपुलर Hastags का इस्तेमाल करना है अगर आप पॉपुलर हेस्टैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और आपकी वीडियो पर views or likes जरूर बनेंगे|
Popular hastags कैसे ढूंढे
Popular hastags ढूंढने के लिए आप गूगल पर सर्च करिए popular hastags for moj video उसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आएंगी आप किसी भी एक वेबसाइट पर जाइए और वहां से popular hastags कॉपी कर लीजिए और उन्हें अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में paste करिए इससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी हम भी इसी तरह से # ढूंढते हैं और हमें फायदा भी होता है|
आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार ही Hastags का इस्तेमाल करना है अगर आप Moj app पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं तो आपको कॉमेडी से जुड़े Hastags लगाने हैं अगर education की वीडियो बनाते हैं तो आपको एजुकेशन के Hastags लगाने हैं अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग हेस्टैक होते हैं तो Hastags का इस्तेमाल समझदारी से करें जो कैटेगरी हो उसी कैटेगरी का इस्तेमाल करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस अधिक हो जाते हैं|
Duet वीडियो बनाएं
दोस्तों अपनी वीडियो वायरल करने के लिए आप Moj app के फेमस यूजर के साथ duet वीडियो बना सकते हैं क्योंकि इससे फेमस यूजर के फॉलोअर्स आपकी वीडियो को भी लाइक करेंगे और शेयर करेंगे इससे आपकी वीडियो पर अधिक लाइक शेयर आएंगे और आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है तो duet वीडियो जरूर बनाएं|
Active user बने और रेगुलर वीडियो डालें
Moj app पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको moj app पर एक्टिव यूजर बनना होगा बहुत सारे लोग moj पर एक्टिव नहीं रहते हैं वह बस वीडियो अपलोड करने के लिए moj app पर active होते हैं ऐसा करने से आपकी वीडियो पर ना views आते हैं और likes अगर आप अपनी वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो आप active user बने moj app पर अपना अधिक समय दें|
लोगों की वीडियो पर कमेंट करें और लोगों से जुड़ने की कोशिश करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी वीडियो के viral होने के chance बढ़ जाते हैं अगर आप एक active user हैं और रोज moj app पर वीडियो अपलोड करते हैं तो moj app खुद आपकी वीडियो को वायरल करने में मदद करेगा|
Video upload करने का समय fix करे
Moj app पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको एक समय तय करना होगा अगर आप समय तय कर लेते हैं और लगातार एक महीने तक उसी समय पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के chances बहुत बढ़ जाते हैं हमने इस बात का अनुभव खुद किया है और अपने video par likes or views बढ़ाए हैं तो एक समय तय कर लीजिए जिस समय आप वीडियो अपलोड कर सके| आप चाहें तो सुबह, दोपहर या शाम मैं से कोई भी समय तय कर सकते हैं जैसा आपको ठीक लगे|
अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी points को फॉलो करते हैं तो आपकी वीडियो जरूर वायरल होगी दोस्तों हमारे अनुभव से moj app पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको अपनी वीडियो में सब लोगों से हटकर कुछ अलग करना होगा तभी आपकी वीडियो वायरल होगी अगर आप अपनी वीडियो में कुछ नया नहीं करते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए points को फॉलो करने के बाद भी आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी तो आप हमारे points को फॉलो करिए लेकिन अपने वीडियो में कुछ नया करिए|
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी moj app पर वीडियो अपलोड करने के लिए हमने आपको जो points बताएं हैं उन्हें फॉलो जरूर करें अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी वीडियो वायरल होने के chance अधिक हो जाते हैं|
आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें कुछ नया सीखने को मिल सके दोस्तों मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय.
Follow me my target 76M Likes Followers Whatsapp no.give
Jaisana is awosome websiteJaisana
Hiii your article is very helpful .
Thanks for sharing this article with us .
Your Future Partner Hindimeblog