Hello friends स्वागत है आपका मेरी website पर आज हम जानेंगे कि compositive number क्या होते हैं ( What is composite number in hindi ) अगर आपको भी नहीं पता कि compositive number क्या होते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होने वाला है आप बस इस article को ध्यान से पूरा पढ़ें|
इससे पहले वाली पोस्ट में हमने जाना था कि natural number क्या होते हैं अगर आपने अभी तक यह पोस्ट नहीं पड़ा तो पढ़ सकते हैं| और अगर आपको prime number क्या होते हैं इसकी जानकारी भी नहीं है तो आप हमारी दूसरी पोस्ट prime number क्या होते हैं पढ़ सकते हैं क्योंकि compositive number इससे बिल्कुल opposite है|
What is compositive number in hindi
सबसे पहले में आपको बता दू की compositive number को हिंदी में भाज्य संख्या कहते हैं|
Definition of compositive number in Hindi
compositive number वह नंबर होते हैं जिनके 3 या 3 से ज्यादा factors ( गुणांक ) होते हैं |
तो दोस्तों यह थी compositive number की definition चलिए अब नीचे हम अच्छे से समझते हैं कि compositive number क्या होते हैं|
जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया कि compositive number वह होते हैं जिनके 3 या 3 से ज्यादा ( factors ) गुणांक होते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए 49 compositive number है क्योंकि 49 के ( factors ) गुणांक होते हैं|
7,7,1 और 49
49 के 4 factors होते हैं इसलिए यह compositive number है|
एक उदाहरण और लेते हैं
हम आपको बता दें कि 4 compositive number है क्योंकि अगर आप 4 को ध्यान से देखेंगे तो 4 ,1 divide होता है और इसके साथ-साथ यह 2 से भी डिवाइड हो जाता है तो इसके factors होंगे 1,2,4 इसलिए यह compositive number है|
चलिए दोस्तों अब मैं आपको 1 से लेकर 100 तक के कम compositive number की list provide कर देता हूं|
compositive number from 1 to 100
4, 6, 8, 9, 10, 12, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 30, 32, 33, 34, 35, 36, 38, 39, 40, 42, 44, 45, 46, 48, 49, 50, 51, 52, 54, 55, 56, 57, 58, 60, 62, 63, 64, 65, 66, 68, 69, 70, 72, 74, 75, 76, 77, 78, 80, 81, 82, 84, 85, 86, 87, 88, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 98, 99, 100 all are compositive numbers.
Facts about compositive number
- यह एक positive नंबर होता है |
- इसके 3 या 3 से ज्यादा ( factors ) गुणांक होते हैं|
अब कुछ ऐसे सवालों के जवाब जान लेते हैं जो compositive number को लेकर अक्सर पूछे जाते हैं|
1. compositive number को हिंदी में क्या कहते हैं?
compositive number को हिंदी में भाज्य संख्या कहते हैं|
2. क्या 1 compositive number है?
जी नहीं 1 compositive number नहीं है क्योंकि इसके गुणांक 3 या 3 से ज्यादा नहीं होते हैं और हम आपको यह भी बता दें कि 1 prime number भी नहीं है|
3. क्या 99 compositive number है?
जी हां 99 कम compositive number है क्योंकि इसके factors 3 या 3 से ज्यादा होते हैं इसके factors कुछ इस प्रकार हैं
Factors of 99 :- 1, 3, 9, 11, 33, and 99.
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आप को compositive number क्या होते हैं ( What is composite number in hindi ) पता चल गया होगा साथ में मैंने आपको कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है जो अक्सर compositive number को लेकर पूछे जाते हैं|
मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपके सभी doubt clear हो गए होंगे अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा|
इसी के साथ अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें बता सकते हैं ताकि हम हमारी गलती को सुधार सके और आपको अच्छी जानकारी मिल सके आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी ( What is composite number in Hindi ) इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|
Read more articles:-
Even Number and ODD Number In Hindi
Natural numbers in hindi- प्राकृतिक संख्या किसे कहते है