हेलो दोस्त अगर आपने गूगल पर सर्च किया है कि Quora से कैसे पैसे कमाए तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Quora से पैसे कैसे कमा सकते हैं साथ में हम आपके बहुत सारे सवालों के जवाब भी देने वाले हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें |
Quora क्या है
कुंवारा एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप सवाल और जवाब कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप यहां पर पूछ सकते हैं उसके बाद बहुत सारे लोग आपके सवाल का अलग-अलग जवाब देंगे आपको जो भी जवाब पसंद हो आप उसे लाइक कर सकते हैं|
इसकी एक खासियत यह है कि आप यहां पर लोगों से अनुरोध भी कर सकते हैं उसके बाद आपने जिससे अनुरोध किया है उसके पास एक नोटिफिकेशन जाएगा फिर वह आपके सवाल का जवाब देंगे और वह जवाब आपके पास आ जाएगा साथ में आपको एक नोटिफिकेशन भी आएगा जिसमें उस व्यक्ति का नाम होगा जिससे आपने आपके सवाल का जवाब देने के लिए अनुरोध किया था|
अगर एक आसान भाषा में हम कहें तो कुंवारा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने सवाल रख सकते हैं और आपके सवालों के बहुत सारे जवाब आपको मिल जाएंगे हम कह सकते हैं कि आपकी Problem का solution quora पर आपको जरुर मिलेगा |
Quora दुनिया भर में 81 नंबर पर सबसे बड़ी वेबसाइट है और यह भारत में भी नहीं बल्कि यह देश विदेशों में भी चलती है और और इसके 7 करोड से भी ज्यादा organic keyword गूगल पर रैंक होते हैं इस वेबसाइट पर हर महीने 12 करोड़ से भी ज्यादा ट्रैफिक आता है जो कि एक सामान्य ब्लॉगर के लिए बहुत ज्यादा और उसकी सोच से परे हैं
कुंवारा पार्टनर प्रोग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
कुंवारा ने हाल ही में Quora partner programme चलाया है इस प्रोग्राम के द्वारा आप अपने सवाल और जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं मान लीजिए कि किसी ने Quora पर एक सवाल पूछा तो Quora अपने ads उसके सवाल के साथ लगा देता है|
उन ads के पैसे Quora को मिलते हैं उसके बाद कुंवारा कुछ पैसे हमें दे देता है यह पैसे आप paypal द्वारा अपने अकाउंट में ले सकते हैं लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि हम Quora partner programme से कैसे जुड़े|
Quora पार्टनर प्रोग्राम से कैसे जुड़े
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि Quora ने हाल ही में इस प्रोग्राम को चलाया है तो कुंवारा ने अभी ऐसा कुछ भी नहीं बताया है कि उनके इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको कोई टारगेट पूरा करना पड़ेगा|
अभी कुंवारा बस उन्हीं लोगों को अपने इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए invitation भेज रहे हैं जो Quora पर बहुत ज्यादा active रहते हैं जो ज्यादा सवाल करते हैं और सवालों के जवाब देते हैं|
दोस्तों अगर आप भी कुंवारा Quora partner programme का इनविटेशन लेना चाहते हैं और Quora के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो आपको Quora पर एक active user बनना पड़ेगा और आपको रोज लगभग 8 से 10 सवाल पूछने होंगे और रोज 5 से 6 सवालों के जवाब देने होंगे|
ध्यान रहे आपको सवालों के जवाब इस प्रकार देना है जिससे लोग आपके जवाब को पसंद करें और upvote भी करें अगर आप पूरी मेहनत और समझदारी के साथ Quora पर काम करते हैं तो Quora जल्द ही आपको उनके पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए इनविटेशन भेज देगा |
Quora के experts से कांटेक्ट कैसे करें
दोस्तों अगर आपको Quora पर काम करते हुए 3 से 4 महीने हो चुके हैं और आपके जवाबों पर बहुत सारेviews आते हैं और लोग आपके सवालों को पसंद भी करते हैं फिर भी अगर कुंवारा ने आपको उनके पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए इनविटेशन नहीं भेजा|
तो आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और आप ऐसा कह सकते हैं कि आप उनके प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं कुंवारा से कांटेक्ट करने के लिए उनकी E -mail आईडी है [email protected] आप उन्हें एक ईमेल भेज सकते हैं आपके ई-मेल का जवाब 24 घंटों में दे दिया जायेगा |
कुंवारा से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों हमने ऊपर आपको Quora से पैसे कमाने के लिए उनके पार्टनर प्रोग्राम के बारे में बताया लेकिन हम आपको बता दें कि आप Quora से और भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं नीचे विस्तार से हमने कुछ तरीके बताए हैं|
वेबसाइट पर Traffic लाकर
दोस्तों Quora पर रोज लाखों लोग सवाल जवाब करते हैं आपको Quora के द्वारा अपनी वेबसाइट पर Traffic ला सकते हैं इसके लिए आपकी website से जुड़े सवालों को quora पर ढूढ़ना है और आपको अपने दिए गए जवाब की कुछ लाइन पर अपनी वेबसाइट की लिंक लगा देनी है|
उसके बाद अगर किसी भी व्यक्ति को आपका जवाब पसंद आता है तो वह आपके द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर आपकी वेबसाइट पर आ जाएगा इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप google adsense की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं|
E -Book बेच कर
दोस्तों Quora ऐसे लोगों को इकट्ठा कर रहा है जो ज्ञान प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं अगर आपको किताब लिखने का शौक है तो आप ऑनलाइन ई-बुक बनाकर लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब अपनी बुक में दे सकते हैं और उसको आप औसत मूल्य में sell कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
आप अपनी E-BOOK को और भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं इससे आपकी यह बुक की लोकप्रियता बढ़ेगी और आपकी कमाई में बढ़त होगी|
Affiliate marketing से
Advertisement कर
आपकी कोई कंपनी या दुकान है तो आप अपने product को quora पर Advertisement कर सकते हैं इसके लिए आपको उन सवालों को खोजना पड़ेगा जो आपके प्रोडक्ट से जुड़े हो|
उसके बाद उन सवालों का जवाब आपको अच्छे से देना है और आखिर में आपको एक लिंक दे देनी है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट तक पहुंच सके और उसे खरीद सके | आप अपना कांटेक्ट नंबर भी दे सकते है |
Quora से youtube चैनल ग्रो करें
दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब पर और views Quora की मदद से बढ़ा सकते हैं आपको यूट्यूब वीडियो पर views पाने के लिए Quora पर ऐसे सवाल ढूंढने हैं जो आपकी वीडियो से जुड़े हो उन सवालों के जवाब देकर आपको अपने जवाब के आखिर में अपनी वीडियो की लिंक दे देनी है|
साथ में यह भी लिख देना है कि ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारी वीडियो देखें इससे आपकी यूट्यूब चैनल पर भी views पड़ेंगे और जिन्हें आप का चैनल अच्छा लगेगा वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेंगे इस तरह से आप कुछ ही महीनों में अच्छे सब्सक्राइब और views बढ़ा सकते हैं|
Read also :-
Quora को किसने बनाया था
हम आपको बता दें कि Quora को दो व्यक्तियों ने बनाया था यह पहले फेसबुक में काम किया करते थे उनका नाम adam और charlie है|
Quora पर कितने लोग एक्टिव हैं
हम आपको बता दें कि Quora को 2009 में बनाया गया था और कुंवारा पर 1 साल बाद यानी 2010 से ही बहुत सारे लोगों ने यहां सवाल जवाब करना शुरू कर दिया और आज 190 मिलियन लोग यहां पर सवाल पूछते हैं और सवालों के जवाब देते हैं|
Quora से कितने पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों Quora से आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं Quora से आपकी कमाई आपके द्वारा दिए गए जवाबों पर निर्भर हैं अगर आपके जवाब ज्यादा लोगों के पास पहुंचते हैं तो आपको Quora से बहुत ज्यादा नहीं कर सकते हैं|
नीचे दी गई स्क्रीनशॉट से आप देख सकते हैं कि आप Quora से कितने कमा सकते हैं अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट से भी अधिक कमा सकते हैं|
आज आपने क्या जाना
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप के सभी सवालों के जवाब आपको ऊपर दी गई जानकारी से मिल गए होंगे क्योंकि हमने आपको विस्तार से बताया है कि आप किन तरीकों से Quora से पैसे कमा सकते हैं साथ में हमने और भी बहुत सारे सवालों के जवाब आपको दिए हैं |
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि वह घर बैठे सवाल-जवाब कर पैसे कैसे कमा सकते हैं
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box