दोस्तों आज हम आपको दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा पेड़ बताने वाले हैं आप सब ने पेड़ों के बारे में तो सुना ही होगा बहुत से पेड़ लंबे होते हैं कुछ घने होते हैं और कई फलदार होते हैं और बहुत सारे पेड़ औषधि प्रदान करते हैं |हम आपको बता दें कि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ कौन सा है तो चलिए जान लेते हैं |
दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़
1.दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ कैलिफ़ोर्निया रेडवुड नेशनल पार्क में खड़ा कोस्ट रेडवुड है इसकी ऊंचाई है 115.66 मीटर यानी 379 फीट यह पेड़ कुतुब मीनार से भी ऊंचा है अगर हम इस पेड़ की तुलना अमेरिका के संसद भवन और statu of liberty से करें तो हम पाएंगे कि यह दोनों से ऊंचा है अगर हम आसानी से समझे तो सबसे ज्यादा लकड़ी देने वाला पेड़ है को स्ट्रेट बोर्ड दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ |
2.कोस्ट रेडवुड दुनिया में सबसे ज्यादा लकड़ी देने वाला पेड़ है इसकी खोज सन 2006 में की गई थी | कोस्ट रेडवुड पेड़ 600 यदि तक जीवित रहता है लेकिन यदि से काटा ना जाए तो यह 600 से 1000 साल तक जिंदा रह सकता है |
3.इस पेड़ को तटीय रेडवुड और कैलिफोर्निया रेडवुड जैसे नामों से भी जाना जाता है 4.कोस्ट रेडवुड पेड़ की प्रजाति को 10000 साल पहले हिम युग में उत्पन्न होते देखा गया थाइस पेड़ के pats एशिया और यूरोप की कई जगह पर पाए गए थे और वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस प्रजाति के पेड़ 50000 साल पहले से मौजूद होंगे|
4.हम आपको बताना चाहते हैं कि जिस जगह पर यह पेड़ होते हैं कोई जगह पर 100 इंच ज्यादा बारिश होती है अगर भारत में भी इन प्रजातियों के पेड़ों को उगाए जाए तो यह पेड़ बहुत सारी लकड़ी शुद्ध हवा और पानी प्रदान करेंगे इसका सही मतलब यह है कि यह पेड़ ज्यादा बारिश लाने के लिए बड़े उपयोगी हैं और इस पेड़ के आसपास का पूरा वातावरण ठंडा बना रहता है
5. इस पेड़ की खास बात यह है कि कोई भी पेड़ जले हुए जंगल में नहीं हो सकते लेकिन कोस्ट रेडवुड प्रजाति के पेड़ जले हुए जंगल में तेजी से बढ़ते हैं |
6.कैलिफोर्निया में इस प्रजाति के पेड़ों पेड़ों को काटने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन पीटर की वजह से इन पेड़ों को थोड़ा नुकसान होता है और काले भालू को इसकी पत्ती और लकड़ियों को खाते हैं
7.कोस्ट रेडवुड प्रजाति के पेड़ कैलिफोर्निया न्यूज़ीलैंड इटली ब्रिटेन दक्षिण और पूर्वी अमेरिका में भी पाए जाते हैं जिस जगह पर पानी और मिट्टी की कमी नहीं होती उस जगह पर इस पेड़ को उगाया जा सकता है क्योंकि जमीन के अंदर इस पेड़ की जड़ है हजारों किलोमीटर तक फैल जाती हैं | 8.कोस्ट रेडवुड पेड़ की खोज सन 2006 में कृषि के और माइकल ट्रेलर द्वारा गर्मियों की छुट्टी में रेडवुड नेशनल पार्क में की गई थी यह पेड़ दुनिया का सबसे लंबा जीवन जीने वाले पेड़ माने जाते हैं |
बरगद का सबसे चौड़ा पेड़
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आपको दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के बारे में पता चल गया होगा साथ में मैंने आपको इसके बारे में और भी जानकारी दी है ताकि इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल सके हमने आपको दुनिया का सबसे चौड़ा बरगद के पेड़ के बारे में भी बता दिया है |
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप वोटरों को फेसबुक पर अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के बारे में पता चल सके|
यह भी पढ़े:-
पचमढ़ी की सबसे सुंदर जगह-Pachmarhi tourist places in hindi
गोवा की सबसे सुन्दर जगह-Goa tourist places In Hindi
मथुरा और वृंदावन के दर्शनीय स्थल-Mathura Tourist Places In Hindi
इंदौर के 12 प्रसिद्ध स्थान-Famous places of Indore In Hindi