दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अपने Instagram profile link copy kaise kare-2022 तो आप एकदम सही post पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Instagram profile link copy kaise कर सकते हैं|
अगर आप youtube पर वीडियो बनाते हैं तो आपको अपने instagram profile link की जरूरत जरूर पड़ती होगी ताकि आप उसे अपने यूट्यूब चैनल पर लगा सकें और बहुत सारे लोग चाहते हैं कि वह अपने instagram account को अपने दोस्तों के पास शेयर करें|
लेकिन सवाल यह है कि आप अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल की लिंक कैसे कॉपी करें क्योंकि इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई भी option नहीं है जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम की लिंक कॉपी कर सकें और उसे कहीं भी शेयर कर सके|
Instagram profile link copy kaise kare-2022
आज मैं आपको दो तरीकों से बताने वाला हूं कि आप अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल कि लिंक कैसे कॉपी करें |
1 type :- इंस्टाग्राम लिंक कॉपी करने का जो पहला तरीका है
इसके लिए आपको दो इंस्टाग्राम अकाउंट की जरूरत पड़ेगी आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि मेरे पास दो इंस्टाग्राम अकाउंट है आपको अपने दूसरे वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को login कर लेना है और दूसरे अकाउंट में जाकर आपको पहले अकाउंट का username सर्च कर लेना है |
उसके बाद आपका पहला अकाउंट आपके सामने आ जाएगा उसके बाद आपको Right side में तीन dots देखने को मिलेंगे आपको dots पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने copy profile link ka option आएगा आपको इस पर क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की लिंक कॉपी कर लेनी है|
अब आप अपने instagram profile को दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं आप चाहें तो इसे यूट्यूब चैनल पर भी लगा सकते हैं ताकि आपके सब्सक्राइबर डायरेक्ट आप से जुड़ सकें तो देखा कितना आसान है इंस्टाग्राम लिंक कॉपी करना |
Step 2 :- इंस्टाग्राम की लिंक कॉपी करने के लिए दूसरा तरीका
सबसे पहले आपको Google chrome open कर लेना है और ओपन करने के बाद आपको लिखना है instagram.com/username जहां पर मैंने यूजरनेम लिखा है वहां पर आपको अपना इंस्टाग्राम का username लिख देना है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि मैंने अपना username लिखा है उसके बाद आपको सर्च कर देना है| सर्च करने के बाद आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट आपके सामने आ जाएगा|
उसके बाद आपको google chrome के सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद नीच आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक कॉपी करने का option आ रहा होगा जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं आपको आसानी से अपने इंस्टाग्राम की लिंक कॉपी कर लेनी है यह तरीका थोड़ा सा कठिन है लेकिन नीचे दिखाए गए फोटो से आप अच्छे से समझ सकते हैं|
instagram per photo ki link kaise copy करें
चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप instagram पर किसी की भी फोटो का लिंक कैसे कॉपी कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर किसी भी फोटो की लिंक कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले एक फोटो पसंद कर लेनी है|
उसके बाद फोटो के राइट साइड में आप 3 dots देख सकते हैं आपको उन dots पर क्लिक कर देना है dots पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कॉपी लिंक का ऑप्शन आएगा आपको कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर उस फोटो की लिंक कॉपी कर लेनी है|
वीडियो की लिंक कैसे कॉपी करें
अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी भी वीडियो की लिंक कॉपी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक वीडियो पसंद कर लेनी है जिस भी वीडियो का आप लिंक कॉपी करना चाहते हैं|
उसके बाद उस वीडियो के राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन dots देखने को मिलेंगे आप कौन dots पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कॉपी लिंक का एक ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद इंस्टाग्राम वीडियो की लिंक भी कॉपी हो जाएगी|
किसी और के instagram profile link copy kaise kare
अगर आप किसी दूसरे के instagram account ki link copy करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है जिस भी व्यक्ति के instagram account की लिंक कॉपी करना चाहते हो सबसे पहले तो आप उसे इंस्टाग्राम पर सर्च कर लीजिए|
उसके बाद आपको right side में तीन dots देखने को मिलेंगे आपको उन डॉट पर क्लिक कर देना है dots per क्लिक करने के बाद आपके सामने एक copy profile link का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक कॉपी हो जाएगी |
2022 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
क्या आपको पता है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग तो इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमा रहे हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर लगभग 25 से 30,000 फॉलो वर्ष होने चाहिए|
उसके बाद आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं नीचे आपको जो green लाइन दिख रही है आप इस पर क्लिक करिए उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें हमने detail से बताया है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है| instagram se paise kaise kamaye 2021
क्या आपको पता है इंस्टाग्राम के मालिक कौन है
इंस्टाग्राम के मालिक और फेसबुक के मालिक एक ही है उनका नाम है ‘’मार्क जुकरबर्ग’’ इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के ही मालिक है लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम को अमेरिका में रहने वाले ‘’केबिन सिंड्रोम’’ ने अपने दोस्त mike krieger की मदद से बनाया था|
तो हम ऐसा कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम के आविष्कार का श्रेय फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को नहीं जाता है इसका श्रेय अमेरिका में रहने वाले उन दो लोगों को जाता है फेसबुक के मालिक ‘’मार्क जुकरबर्ग’’ ने इंस्टाग्राम को 2010 में उन दोनों दोस्तों से 100 करोड डॉलर में खरीद लिया था|
आज हमने क्या सीखा
आज हमने आपको बताया कि Instagram profile link copy kaise kare साथ में हमने यह भी बताया कि आप इंस्टाग्राम पर किसी भी फोटो और वीडियो की लिंक कैसे कॉपी करें उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी|
आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि हम अपने instagram profile link कैसे कॉपी कर सकते हैं आप हमारी वेबसाइट पर बने रहे क्योंकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी |
Read more articles :-
Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2021
Instagram Per Lock Kaise Lagaye-Lock
Instagram last seen कैसे hide करे-NEW UPDATED 2021
Instagram account private kaise kare-2022
thanks you sir,
Your blog is very useful for us . Please become stay Continuously. May god help you on way of success.
Raghuwanshi…